जामनगर बेस्ड कृपालु मेटल्स लिमिटेड ब्रास और कॉपर से बने विविध प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में एक्टिव है, जिसका 13.48 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 8 सितंबर को ओपन होकर 11 सितंबर 2025 को बंद होगा। कृपालु मेटल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश परसोत्तम भाई कटारिया व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नवीन भाई कटारिया के अनुसार उनकी कंपनी विशेष रूप से ब्रास और कॉपर की शीट्स, स्ट्रिप्स, कंपोनेंट्स, इंसर्ट्स, पाइप फिटिंग्स, टर्मिनल्स, बस बार्स और कस्टमाइज़्ड पार्ट्स का निर्माण करती है। इसके साथ ही कंपनी जॉब वर्क सर्विसेज भी मुहैया कराती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जामनगर में स्थित है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है जो उच्च क्वालिटी वाले ब्रास और कॉपर के प्रोडक्ट्स की प्रोडक्शन को संभव बनाती है। यह 18.72 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयरों का है। कंपनी का शेयर 16 सितंबर 2025 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होना संभावित है। वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 37.12 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 1.55 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 48.50 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 2.15 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इस दौरान कंपनी का एबिटा 3.70 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि में से 5.18 करोड़ रुपए का उपयोग अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए, 5.70 करोड़ रुपए का उपयोग वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने और 1.10 करोड़ रुपए का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। कोलकाता बेस्ड फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।