ट्यूर माय इंडिया कुल्लू मनाली ट्यूर ऑफर कर रहा है। पापूलर हिल स्टेशन के मनमोहक लोकेशंस जैसे सोलंग वैली, रोहतांग पास, वशिष्ठ हॉट स्प्रिंग आदि की सैर ट्यूर के तहत करवाई जायेगी। पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। इसके तहत स्टार होटल अकोमोडेशन, ट्रांसपोर्ट ट्रांसफर, मील्स, साइटसीइंग शामिल की गई है। ट्यूर के पहले दिन दिल्ली से मनाली पहुंचेंगे। मनाली से रिपे्रजेंटेटिव प्री-बुक्ड होटल लेकर जायेंगे। यहीं पर डिनर होगा और नाइट स्टे भी यहीं पर होगा। दूसरे दिन बे्रकफास्ट के बाद मनाली हिल स्टेशन की साइटसीइंग होगी। हिडिंम्बा देवी मंदिर, मनु मंदिर, तिबटन मोनास्ट्री, वशिष्ठ विलेज की सैर रहेगी। दिन में लीजर एक्टीविटीज कर सकते हैं। डिनर और नाइट स्टे होटल में होगा। तीसरे दिन कोठी गॉर्ज, गुलाबा मारही, रोहतांग पास, सोलंग वैली की सैर करवाई जायेगी। शाम को होटल लौट आयेंगे। यहीं पर डिनर और नाइट स्टे रहेगा। चौथे दिन बे्रकफास्ट के बाद मनाली होटल से चैकआउट कर मणिकरण जायेंगे। यह कुल्लू से करीब 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हिंदुओं का पवित्र स्थल है। मणिकरण में साइटसीइंग के बाद वापस कुल्लू आयेंगे और आधे दिन साीइसीइंग ट्यूर रहेगा। डिनर और नाइट स्टे मनाली में होगा। पांचवे दिन बे्रकफास्ट के बाद मनाली से दिल्ली का डिपार्चर रहेगा। अधिक जानकारी के लिये ट्यूर माय इंडिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, या मोबाइल नम्बर 9212777225 पर कॉल कर सकते हैं।