भीलवाड़ा बेस्ड ओस्तवाल गु्रप ऑफ इंडस्ट्रीज की एक इकाई कृष्णा फॉसकेम लिमिटेड की आयोजित बोर्ड बैठक में अप्रैल-जून 2025 क्वार्टर के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें कंपनी की रेवेन्यू 40.8 फीसदी ग्रोथ के साथ 395.54 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो अप्रैल-जून 2024 क्वार्टर में 281 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 86.53 फीसदी बढक़र 30.6 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो पिछली समान अवधि में 16.41 करोड़ रुपए था। ओस्तवाल गु्रप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एम.के.ओस्तवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 26 की शुरुआत मज़बूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन के साथ करने की खुशी है। नवाचार और टिकाऊ एग्रीकल्चर पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए, हमने क्रमश: अपने भारत और अन्नदाता ब्रांड के तहत दो विशिष्ट प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिसके अंतर्गत यूरिया एसएसपी-पोषक तत्वों के उपयोग की दक्षता में वृद्धि एवं सुपर 6-जिंक बोरॉन और मैग्नीशियम से युक्त फोर्टिफाइड एसएसपी दोनों उत्पादों से आने वाली तिमाहियों में विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद है। कंपनी द्वारा मेघनगर फेसेलिटी में प्रस्तावित परियोजना में 142 करोड़ रुपए की लागत से 1,65,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष एनपीके/डीएपी कॉम्प्लेक्स और 99,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष सल्फ्यूरिक एसिड क्षमता का विस्तार शामिल है। सिविल कार्य शुरू हो चुका है और संयंत्र एवं मशीनरी के लिए ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। सभी आवश्यक स्वीकृतियों के लिए आवेदन कर दिया गया है और मार्च 2026 तक कॉमर्शियल प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है।