बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर द्वारा एमएसएमई ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक लाल सिंह की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में जयपुर अंचल के सभी 7 क्षेत्रों से एमएसएमई ग्राहकों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर बैंक के लाल सिंह तथा जयपुर अंचल के प्रमुख एवं महाप्रबंधक एम. अनिल ने 33 एमएसएमई ग्राहकों को 415 करोड़ रूपये के ऋण मंजूरी पत्र वितरित किए। कार्यपालक निदेशक लाल सिंह ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए उनके व्यस्ततम शिड्यूल से समय निकाल कर इस आयोजन में शिरकत करने के लिए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के योगदान को अहम बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा एमएसएमई व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उपयोगी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने रोजगार एवं निर्यात की दृष्टि से भी एमएसएमई क्षेत्र को अहम बताया। उन्होंने बैंक के ‘बॉब डिजी उद्यम पोर्टल’ की भी जानकारी दी जिसके माध्यम से बहुत ही कम समयसीमा में एमएसएमई ऋण की मंजूरी दी जाती है। गौरतलब है कि बैंक द्वारा प्रत्येक 15 दिनों में एमएसएमई ग्राहक आउटरिच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा अभी तक बैंक द्वारा देश भर में 10 हजार से भी अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। कार्यक्रम में जयपुर अंचल के महाप्रबंधक एम. अनिल ने भी ग्राहकों को संबोधित किया। और बैंक के विकास में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने बैंक एवं ग्राहकों के बीच के मजबूत संबंधों पर प्रकाश डाला तथा बैंक द्वारा पेश की जा रही एमएसएमई से संबंधित विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में बैंक के उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) अतुल कुमार कर्ण ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बैंक द्वारा निरंतर श्रेष्ठ सेवाएं जारी रखने की प्रतिबद्धता को दोहराया।