टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा रानपुर स्थित शिव एडिबल्स लिमिटेड की फर्म शिव हेल्थ फूड्स एलएलपी में इंडस्ट्रियल विजिट का प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि शिव एडिबल्स लिमिटेड गु्रप के चेयरमैन सीए बजरंग कुमार साबू रहे। इस प्रोग्राम में संगठन के युवा सदस्यों ने भाग लिया। टैक्स बार एसोसिएशन कोटा द्वारा भी यूथ मेंबर्स की स्किल को डेवलप करने के लिए इंडस्ट्रियल विजिट का प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में सभी सदस्यों को रानपुर स्थित शिव हेल्थ फूड्स एलएलपी का भ्रमण करवाया गया जहां उन्हें मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान के तरीकों के बारे में अवगत कराया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सीए बजरंग कुमार साबू के साथ एक प्रश्नोत्तरी के रूप में पॉडकास्ट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि से मार्गदर्शन प्राप्त किया गया कि कैसे उन्होंने एक छोटे से व्यापार को एक नेशनल लेवल ब्रांड के रूप में डेवलप किया इसके उत्तर में सीए बजरंग साबू बताया कि शिक्षा बहुत आवश्यक है लेकिन केवल शिक्षा ही हमारा अंतिम उद्देश्य नहीं होना चाहिए। शिक्षित होने के बाद हम हमारी स्किल के अनुसार किसी भी प्रकार का कोई भी काम कर सकते हैं और जिस कार्य में आपको खुशी महसूस होती है उसी फील्ड में अपनी स्किल को डेवलप करना चाहिए। देश के विकास में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है अपनी स्किल डवलपमेंट के साथ में युवाओं को कोशिश करनी चाहिए कि वह देश में ही रहे, पलायन न करें और रोजगार लेने की जगह रोजगार देने पर फोकस करें ताकि देश के विकास में वह अपनी भागीदारी निभा सके। संस्था के अध्यक्ष सीए विष्णु गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर सीए प्रतीक बाबेल व सीए विशाल गुप्ता भी उपस्थित रहे।