राइजिंग राजस्थान के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे और जिसमें से तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर काम भी शुरू हो चुका है। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जयपुर के दादिया गांव में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इंडिया दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है और 27 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया गया है। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने कम समय में ढेर सारे काम किए हैं। शाह ने देश के विकास में सहकारिता आंदोलन के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि विगत सौ साल के अंदर सहकारिता ने देश के विकास में बड़ा योगदान दिया लेकिन आने वाले 100 साल सहकारिता के हैं। मंत्रालय ने पिछले चार साल में इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 61 पहल की हैं। दो लाख नई पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समितियां) बनाने का काम शुरू हो चुका है, जिनमें से 40,000 पैक्स बना ली गई हैं। उन्होंने राजस्थान के एग्रीकल्चर योगदान का भी जिक्र किया। शाह ने सहकारी उत्पादों की एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नेता मौजूद थे।