मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) ने उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भेंट कर उद्योगों की रीको व अन्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं एवं उनके निराकरण के लिए सुझाव दिये। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने एमआईए प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिये ज्ञापन पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि एसोसिएशन द्वारा दिये गये सुझावों से जोधपुर सहित प्रदेश के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा एवं पूंजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जोधपुर की सभी औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर उनके द्वारा पेश समस्याएं एवं उनके निराकरण के लिए प्राप्त सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही करने के लिए प्रयास किये जायेंगे। एमआईए के अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल एवं सचिव विनोद परिहार ने बताया कि एमआईए की ओर से उद्योग मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ को दिये गये ज्ञापन में राजस्थान इंवेस्टमेंट ग्लोबल समिट में राज्य में नये निवेश के लिए उद्यमियों द्वारा भूमि आवंटित करने के लिए किये गये एमओयू की अनुपालना में रीको द्वारा निर्धारित भू-आवंटन की दरों एवं आवंटन शर्तों को व्यावहारिक बनाने व राज्य सरकार के साथ एमओयू हस्ताक्षरित करने वाले उद्यमियों की मंशा के अनुरूप रीको द्वारा भूमि आवंटित करने के लिए निर्धारित मौजूदा दरों में कम से कम 50 प्रतिशत की कटौती करने, जोधपुर के कांकाणी औद्योगिक क्षेत्र में सीईटीपी की स्थापना के लिए प्रावधान करने, राज्य सरकार द्वारा रीको को हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में रीको द्वारा उद्यमियों के कार्य नहीं करने, उद्योगों के लिए जारी की जाने वाली फायर एनओसी की दरों को तर्कसंगत बनाने, गत राज्य बजट में हॉस्पिटलिटी एवं होटल्स को उद्योग का दर्जा देने के लिए की गयी घोषणा की क्रियांविति करने, बिजली कंपनियों द्वारा औद्योगिक विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में वसूले जाने वाले फ्यूल सरचार्ज एवं स्पेशल फ्यूल सरचार्ज से विशेष राहत प्रदान करने, राज्य में सोलर उत्पादकों पर आरोपित इलेक्ट्रीसिटी डयूटी समाप्त करने, जोधपुर के पूर्व के मास्टर प्लान के अनुसार अंकित काजरी के पिछले हिस्से में से होते हुए शास्त्रीनगर से वाया बासनी द्वितीय चरण होते हुए सांगरिया बाईपास रोड़ (जयपुर-जैसलमेर बायपास रोड़) को जोडऩे वाली सडक़ को क्रियांवित करने, जोधपुर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने, बासनी औद्योगिक क्षेत्र की सडक़े क्षतिग्रस्त होने के कारण उक्त नाले का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने, औद्योगिक क्षेत्रों में रोड लाइटों की समुचित व्यवस्था करने, रीको नालों की मरम्मत एवं साफ सफाई व औद्योगिक क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने, तनावडा व सालावास में स्थित औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध एवं उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति के लिए इन क्षेत्रों की इकाइयों को नदवान फीडर की बजाय बोरानाडा फीडर से जोडऩे सहित अनेक सुझाव देकर औद्योगिक विकास व विस्तार के लिए एसो. के सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर औद्योगिकरण एवं उद्योगों के विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करने की मांग की गई। प्रतिनिधि मण्डल में एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कमल सिंघवी, सहसचिव राजीव चौपड़ा, कार्यकारिणी सदस्य गुमानाराम जांगिड़, समन्वय सचिव श्रीकांत शर्मा, जोधपुर स्टोन पार्क इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव ज्योतिप्रकाश सांखला सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।