कोलकाता बेस्ड स्वास्तिका कास्टल लिमिटेड प्रमुख रूप से हाई क्वालिटी एल्युमिनियम कास्टिंग की मैन्युफैक्चरिंग का कार्य प्रमुखता से करती है। कंपनी सैंड, ग्रैविटी और सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग तकनीकों का उपयोग करती है, जिसका 14.07 करोड़ रुपए का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जुलाई को खुलकर 23 जुलाई को बंद होगा। स्वास्तिका कास्टल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वरूण शारदा व प्रमोटर इंद्रा शारदा के अनुसार उनकी कंपनी एल्युमिनियम कास्टिंग के कारोबार में एक्टिव है और मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करती है। कंपनी उच्च गुणवत्ता वाली एल्युमिनियम कास्टिंग के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है और इसके लिए सैंड कास्टिंग, ग्रैविटी कास्टिंग और सेंट्रीफ्यूगल कास्टिंग जैसी तकनीकों का उपयोग करती है। स्वास्तिका कास्टल सैंड कास्टिंग के माध्यम से जटिल डिजाइनों (अधिकतम 250 किलोग्राम तक) के निर्माण में माहिर है। इसके साथ ही, यह ग्रैविटी कास्टिंग (अधिकतम 80 किलोग्राम तक) द्वारा सटीक, उत्कृष्ट फिनिश और उच्च गुणवत्ता वाले कंपोनेंट्स का उत्पादन करती है। कंपनी के पास इन-हाउस हीट ट्रीटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है, जो इसके उत्पादों को बेहतरीन गुणवत्ता, कार्यक्षमता और लागत प्रभावशीलता प्रदान करती है। इस सुविधा के माध्यम से कंपनी मैकेनिकल प्रॉपर्टीज और डाइमेंशनल स्टेबिलिटी पर सटीक नियंत्रण बनाए रखती है, जिससे इसके उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता के मानकों को पूरा करते हैं। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। कंपनी का शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 28 जुलाई को लिस्ट होना संभावित है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें कंपनी कुल 21.64 लाख नए शेयर जारी करेगी। इस ऑफर का कुल आकार 14.07 करोड़ रुपए तय किया गया है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में 30.31 करोड़ रुपए की रेवेन्यू पर 2.63 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया था। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट वड़ोदरा के कंडारी में स्थित है। कंपनी द्वारा मार्केट से जुटाई जाने वाली 5 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग प्लांट और मशीनरी की खरीद के साथ-साथ शेड और बिल्डिंग के निर्माण जैसे कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए करेगी। शेष राशि का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने में किया जाएगा। इन दोनों उद्देश्यों के माध्यम से कंपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने और संचालन को सुचारू रूप से बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। कोलकाता बेस्ड होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड स्वास्तिका कास्टल लि. के आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।